SPORTS

दून में तभी हो पाएंगे अंतरराष्ट्रीय मैच जब मानकों पर खरा उतरेगा स्टेडियम : राजीव शुक्ला

देहरादून : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की इजाजत तभी मिलेगी जब यह आईसीसी के मानकों पर खरा उतरेगा।
भले ही दून में उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो गया हो, लेकिन यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की इजाजत तभी मिलेगी जब यह आईसीसी के मानकों पर खरा उतरेगा। स्टेडियम के लोकार्पण के लिए दून पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यह बात कही।

गुरुवार शाम को राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान आइपीएल चेयरमैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए आईसीसी ने मानक तय किए हैं। वह लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। जिसमें ड्रेसिंग रुम से लेकर फाइव स्टार होटल सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। यदि स्टेडियम आईसीसी के सभी मानकों को पूरा करता है तो निश्चित रुप से यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए पहल शुरू की जाएगी।

हालांकि, उन्होंने स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता पर संतोष जताया। उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि यहां दो एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है। वह पहले भी कह चुके हैं कि जब तक दोनों एसोसिएशन अपना विवाद खत्म करके एक नहीं होगी और एक होकर बीसीसीआई के सामने पेश नहीं होगी तब तक उत्तराखंड को मान्यता मिलने का रास्ता नहीं निकलेगा।

उत्तराखंड में स्टेडियम का निर्माण पूरा होने पर आईसीसी चेयरमैन ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने ही स्टेडियम का शिलान्यास किया था और आज वही स्टेडियम का लोकार्पण करने पहुंचे हैं। बताया कि स्टेडियम का निर्माण होने से यहां बड़े मुकाबले खेले जाने की उम्मीद जग गई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »