एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

- चार घटनाओं में शातिर ठगों ने की 3,15,000 हजार रुपये की ठगी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर आज ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार, 12 एटीएम कार्ड और 1 लाख 30 हजार की नकदी बरामद की है। शातिर ठग ऋषिकेश, रानीपोखरी और देहरादून में कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
गौरतलब हो कि कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रमोद सिंह राणा निवासी ग्राम उदयपुर जिला रूद्र्रपयाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 जून को वह लक्ष्मणझूला रोड ऋषिकेश स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए थे। वहां मौजूद युवकों ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से 60 हजार रुपए निकाल लिए। 23 जून को मिश्रा फार्म गीतानगर, आईडीपीएल निवासी पीतांबर दत्त ने एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते में 77 हजार की सेंध लगाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एटीएम ठगी की घटनाओं का संज्ञान लेकर छानबीन में जुटी पुलिस को बुधवार को उस समय सफलता मिली जब आईडीपीएल क्षेत्र से दो संदिग्धों को धर दबोचा। कड़ी पूछताछ में उन्होंने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने का जुर्म कबूला।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध आईडीपीएल स्थित पीएनबी एटीएम के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से एक कार, 12 एटीएम कार्ड और 1 लाख 30 हजार की नकदी मिली। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अक्षय उर्फ विक्की पुत्र दिलबाग सिंह और सुमित उर्फ सोनू पुत्र श्रीपाल निवासी शनि बाजार, सुलतानपुरी, दिल्ली के रूप में कराई। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर ठगों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में भी एटीएम ठगी में मुकदमे दर्ज है। अन्य राज्यों से जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
टीम में रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, ऋषिकेश वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल, उपनिरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट, कुलदीप रावत, दीपक तिवारी, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, मनोज कुमार, विकास मलिक, कमल जोशी, दुष्यंत, शंकर सिंह शामिल थे। अपराध करने की तरीका आरोपी युवक उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, जयपुर, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। एटीएम के केबिन में जाकर भोले भाले बुजुर्गों, महिलाओं को मदद करने में बाहने झांसा देकर कार्ड बदलकर कर अन्य एटीएम से पैसे निकाल कर ठगी की वारदात करते थे। पुलिस ने बताया कि शातिर ठगों ने चार घटनाओं में 3,15,000 हजार रुपये की ठगी की है।