VIEWS & REVIEWS
पुलिस ने चाँद को किया गिरफ़्तार
मेरे सरकार, अब चांद को कुछ न कहियो !
पटरी पर हजामत की दुकान का सज जाना भी प्रशासन की कलई खोल देने के लिए काफी
राशन की मदद हो जाती तो शायद चांद मोहम्मद कोरोना संकट में उस्तरा नहीं पकड़ता
पुलिस ने चाँद को किया गिरफ्तार
दिनाक 14 अप्रैल 2020 को एक व्यक्ति चांद अली पुत्र मो0 इस्लाम नि0 कैनाल रोड जाखन देहरादून उम्र 42 वर्ष जो कि किशनपुर मस्जिद के सामने बाल काटने की फड़ लगाता है, जिसके द्वारा लोक डाउन का उलघन कर बल काटने का काम कर रहा था, जिसका सज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0स0 59/2020 अंतर्गत धारा 268,269,270, 188 ipc व 51b आपदा प्रवंधन अधिनियम2005 में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार किया गया है, अग्रिम आवश्यक वैधनिक कार्यवाही की जा रही है।