UTTARAKHAND
भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने दिया पिछड़े, दबे – कुचले समाज को स्वाभिमान से जीने का मंत्र : शिवप्रकाश
बाबा साहब राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सामाजिक स्वतंत्रता और समानता के भी थे पक्षधर
प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किए गए सात आह्ववानों का गंभीरता से पालन हो सुनिश्चित
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि अर्पित
कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन को देखते हुए भाजपा द्वारा डॉ अंबेडकर की जयंती को सादगी पूर्वक मनाया गया। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों के क्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने – अपने घरों पर ही डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पार्टी मुख्यालय पर भी सोशल डिस्टेसिंग के मद्देनजर प्रतीकात्मक आयोजन किया गया।
प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री ( संगठन) श्री अजेय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वंत्रत प्रभार ) डॉ धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित किया और डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री श्रीमती मधु भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभा नंद जोशी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री मनबीर चौहान, सोशल मीडिया सह प्रभारी श्री शेखर वर्मा, श्री राजीव तलवार आदि उपस्थित थे।