उत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. चेतावनी के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. साथ ही भूस्खलन भी आशंका जताई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
उत्तराखंड में आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हल्की से तीव्र बौछार की संभावना भी जताई गई है.
देहरादून की बात करें तो आज बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 27.9°C और न्यूनतम तापमान 22.6°C रहेगा. तो वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 28.2°C और न्यूनतम तापमान 26.4°C रहने के आसार हैं.