गणतंत्र दिवस पर धूमसू मंच ने शुरू किया धुमसू सम्मान. “छुमका” वीडियो का विमोचन
स्वरांजलि संगीत विद्यालय में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच हुआ विमोचन
मनोज इष्टवाल
विकासनगर : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में स्वरांजलि संगीत विद्यालय द्वारा अपने विद्यालय प्रांगण में जहाँ एक ओर कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी वहीँ दूसरी ओर जौनसार बावर जनजातीय लोक संस्कृति को समर्पित धूमसू मंच द्वारा इस अवसर पर “छुमका” विडियो का विमोचन किया गया जोकि यूट्यूब पर धूमसू मंच के नाम से भी जारी किया गया है.
इस अवसर पर धूमसू मंच ने धूमसू सम्मान भी शुरू किये हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शनि धाम आश्रम के चेयरमैन डॉ. बिनायक बडोनी द्वारा जौनसार बावर की लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए विगत कई बर्षों से कार्य कर रहे वरिष्ठ पत्रकार व फिल्म निर्देशक मनोज इष्टवाल को इस बर्ष का धूमसू सम्मान प्रदत्त किया.
डॉ. बिनायक बडोनी ने धूमसू मंच व स्वरांजलि संगीत विद्यालय के क्रियाकलापों की जी भर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि एक ओर धूमसू मंच अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु कार्य कर रहा है वहीँ स्वरांजलि संगीत विद्यालय ऐसा गुरुज्ञान बाँट रहा है जो संगीत व नृत्य की विभिन्न धाराओं में बहकर कहीं न कहीं भारतीयता के लोक समाज को सांस्कृतिक बिरासत के रूप में प्रस्तुत करता है. उन्होंने कहा कि शनि धाम आश्रम विश्व के सात देशों में भारतीय संस्कृति के लोक दर्शन, योग, ज्योतिष और अन्य कई विधाओं पर अपनी शाखाएं खोल चुका है व उनका मकसद है कि वे अपनी उत्तराखंडी पुरातन लोक संस्कृति को दुनिया के विभिन्न देशों तक ले जाएँ ताकि हम गर्व से कह सकें कि हमारे लोक जीवन का स्वर्णिम युग आज भी यथावत है. उन्होंने कहा है कि स्वरांजलि संगीत विद्यालय के होनहार नौनिहाल व धूमसू मंच जो कार्य कर रहा है वही कार्य गाहे-बगाहे शनि धाम आश्रम की सोच में भी शामिल है वे चाहेंगे कि वे विद्यालय व मंच को विश्व के उन देशों की सैर कराये ताकि हम वहां भी अपने सांस्कृतिक मूल्यों का बखान कर सकें.
एक ओर इस अवसर पर धूमसू मंच द्वारा छुमका में बेहतरीन अभिनय करने के लिए जहाँ सुप्रसिद्ध कलाकार अदिति उनियाल व सितारा को भी सम्मानित किया वहीँ धूमसू मंच की अध्यक्ष शान्ति वर्मा “तन्हा” ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर शुरू किया गया यह सम्मान अब हर बर्ष लोक संस्कृति व लोक समाज पर कार्य कर रहे उन व्यक्तित्व को दिया जाएगा जो समाज निर्माण में निरंतर कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि धूमसू मंच ने जौनसार बावर में चल रहे माघ पर्व के भुईदौल पर वहां की संस्कृति का बेहद आंतरिक गीत जिसे भितरा के गीत या भितरा के नाच भी कहते हैं पर आधारित छुमका का ऑडियो वीडियो निर्माण कर आज उसका विमोचन करवाकर संस्कृतिप्रेमियों के लिए यूट्यूब पर उपलब्ध करवाया है जो “सोंग छुमका” या धूमसू मंच के नाम से ढूँढने पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि हम अपनी संस्कृति में ब्याप्त उन सभी सांस्कृतिक विधाओं के संरक्षण का कार्य अभी से करना शुरू कर दें जो हमसे दूर भागती नजर आ रही है. लोक कलाकार अदिति उनियाल की माँ ने अदिति की ओर से यह सम्मान ग्रहण किया.
ज्ञात हो कि “छुमका” का संगीत सुरेन्द्र नेगी ने दिया है जबकि स्वर शान्ति वर्मा “तन्हा” व सितारा का है. अभिनय में पहली बार सुप्रसिद्ध कलाकार अदिति उनियाल ने जौनसार की संस्कृति पर कार्य किया है, अदिति के साथ सितारा ने भी इसमें मुख्य किरदार निभाया है जबकि इसका निर्माण धूमसू मंच व निर्मात्री शान्ति वर्मा तन्हा हैं. छुमका का निर्देशन मनोज इष्टवाल का है.
इस अवसर पर शनि धाम आश्रम के चेयरमैन डॉ. बिनायक बडोनी, प्रमुख विकास नगर तारा देवी, शशि चौहान, समता संस्था के निदेशक संजीव जॉन, समाजसेवी इंद्र सिंह नेगी, स्वरांजलि संगीत विद्यालय की प्रधानाचार्य बिमला भंडारी, कुंदन सहगल, समाजसेवी पुष्पेन्द्र त्यागी, पत्रकार श्रमानन्द बिजल्वाण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।