UTTARAKHAND
”कौथिग” में किया गया सैन्य परंपरा को नमन
वेद विलास उनियाल / मयंक आर्य

आयोजन में अभिनेत्री अनुकृति गुसाई और प्रकृति नौटियाल को सम्मानित किया गया। अनुकृति ने एक पहाडी गीत भी सुनाया। प्रकृति नौटियाल कलर्स चैनल में स्वाभिमान सीरियल में है और बालीवुड की दो फिल्मों में काम कर रही है।

आयोजन में आरपीएफ के जवानों की प्रस्तुति कदम कदम बढाए जा पर देर तक तालियां बजती रही। ये गुलिस्ता हमारा गीत पर लोग खूब झूमे।

गायक प्रकाश रावत ने अपने कुछ पुराने गीत सुनाए। इस समारोह में बेटी पढाओ बेटी बचाओ थीम पर एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। ”कौथिग” फाउडेंशन के केशर सिह बिष्ट ने कहा कि कौथिग में लोगों की यह उपस्थिति उत्तराखंडी समाज का एक मुकाम है। आज उत्तराखंड समाज यहां पर अपना परिचय दे चुका है। ”कौथिग” में आज मराठी समाज के कुछ प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया। विधायक मंदा ताइ महात्रे का ”कौथिग” आयोजन में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि मुंबई की प्रगति में उत्तराखंड के लोगों का बहुत योगदान है। उत्तराखंड के लोग यहां की संस्कृति में समरस हो गए हैं।