देहरादून । अमेरिकन मोटरसाइकिल निर्माता यूएम इंटरनैशनल, एलएलसी की भारतीय इकाई यूएम मोटरसाइकल्स ने लोहिया आॅटो के साथ मिलकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपनी डीलरशिप का उद्घाटन किया है। यह डीलरशिप जीएमएस रोड चौधरी फार्म हाउस के सामने स्थित है। इसका उद्घाटन यूएम लोहिया टू व्हीलर्स प्रा.लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील सिंह ने यूएम देहरादून के प्राॅपराइटर अंकित अग्रवाल तथा अन्य प्रतिद्दिठत व्यक्तियों एवं अतिथियों कीे उपस्थिति में किया गया ।
यह अत्याधुनिक डीलरशिप 2500 वर्ग फीट में फैली है, यहां 1500 वर्गफीट का क्षेत्रफल ग्राहकों से मिलने के लिए रखा है और 1000 वर्गफीट पर सर्वश्रेष्ठ आफ्टर सेल्स सर्विस व सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। उपभोक्ता इस डीलरशिप से यूएम ब्रांड की ऐक्सैसरीज़ भी खरीद सकेंगे। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में घोषित 24x 7 रोडसाइड असिस्टेंस प्रोग्राम शहर के सभी ग्राहकों के लिए तत्काल प्रभाव से उपलब्ध रहेगा।
इस लांच के मौके पर यूएम लोहिया टू व्हीलर्स प्रा.लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील सिंह ने कहा कि ’’देहरादून मिनि-मेट्रोपोलिटन शहर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है, बड़ी तादाद में युवा उद्यमी यहां अपना आधार बना रहे हैं इसलिए जाहिर था कि हम इस शहर में भी अपना कारोबार शुरु करते। देश के इस हिस्से में शानदार राजमार्ग हैं और यह जलाशयों, नदियों, जंगलों व पर्वतों के लिए तो शुरु से ही प्रसिद्ध रहा है, ऐसे में कुरूजर मोटरसाइकिल के लिए यह जगह आदर्श है। हमें विश्वास है कि देहरादून व आसपास के इलाकों से मोटरसाइकिल प्रेमियों से हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
मोटरसाइलिंग की हमारी विशिष्ठ शैली राइडर, उसकी बाइक तथा वह जिस इलाके से गुजरता है – इन तीनों के बीच बेमिसाल जुड़ाव के विचार पर केन्द्रित है। हम इसे विशुद्ध मोटरसाइकलिंग कहते हैं। हम ऐसी मोटरसाइकिल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं जो ग्राहक को गहराई से अपने साथ जोड़े और वास्तविक दुनिया की स्थितियों में जिन पर राइड करना खुशनुमा ऐहसास दे और जिसमें रफ़्तार भी हो। खूबसूरती, गतिशीलता और उम्दा रोड हैंडलिंग का उत्कृष्ट संयोजन हमारे यूएम उत्पाद सही मायनों में बेमिसाल बाइकिंग अनुभव प्रदान करते हैं। इस डीलरशिप में हमारेडीलरशिप उत्पाद रेनेगेड कमांडो और रेनेगेड स्पोर्ट्स एस मौजूद रहेंगे।’’
यूएम देहरादून के प्राॅपराइटर अंकित अग्रवाल ने कहा कि ’’विश्व विख्यात मोटरसाइकिल विनिर्माता यूएम मोटरसाइकल्स का साझेदार बनना वास्तव में हमारे लिए बड़े गौरव की बात है। देहरादून में मोटरसाइकलिंग की समृद्ध संस्कृति रही है और रेनेगेड कमांडो व रेनेगेड स्पोर्ट्स एस की सवारी करने के बाद मुझे पूरा यकीन है कि क्रूजर पसंद करने वाले सभी बाइकर्स बिना दोबारा सोचे हमारे उत्पाद को ही अपनाएंगे। यूएम मोटरसाइकल्स के प्रतिनिधि के तौर पर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी ग्राहकों को लक्ज़रियस यूएम अनुभव मिले। देहरादून में यूएम ब्रांड के प्रति दिलचस्पी बहुत सकारात्मक है। शोरूम और वर्कशाप में हमारे निवेश को पुरस्कार मिल चुका है क्योंकि उद्घाटन से पहले ही हमें आॅर्डर मिल चुके हैं।’