Uttar Pradesh

ओमिक्रॉन वेरिएंट:-सीएम योगी का निर्देश- हर स्तर पर बरतें सावधानी

लखनऊ. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (COVID-19 Omicron Variant) को लेकर संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समितियां, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, डीएम और डीएसओ सक्रिय रहें.
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्थनाथ ने आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में इस नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश जारी किए गए हैं. निगरानी समितियों, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के दलों, जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने जमीनी स्‍तर पर मोर्चा संभाल लिया है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रसाद के मुताबिक सधी रणनीति के कारण आज उत्तर प्रदेश में कम समय में कोरोना संक्रमण पर तेजी से लगाम लगाई है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,24,647 परीक्षण किए गए जिसमें पांच नए मामलों की पुष्टि हुई. अब तक उप्र में 8,74,37,937 परीक्षण किए जा चुके हैं. प्रदेश में कुल उपचाराधीन मरीज अब 100 से घटकर 86 हो गये हैं. बीते 24 घंटों में नौ संक्रमितों ने कोरोना को मात दी.

Related Articles

Back to top button
Translate »