NATIONAL
ओम बिरला बने सर्वसम्मति से बने लोकसभा अध्यक्ष
-
सांसद बिरला दो बार लोकसभा में अब लोकसभाध्यक्ष
-
तीन बार विधायक रहे और अब दो बार सांसद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : कोटा में ओम जी भाईसाब के नाम से पहचाने जाने वाले ओम बिरला तीन बार विधायक रह चुके हैं और अब दूसरी बार सांसद बने हैं और अब वे सर्वसम्मति सेलोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं।
लोकसभाध्यक्ष वर्ष संसदीय अनुभव
जीवी मालवंकर 1952 एक बार
एमए अयंगर 1956 एक बार
सरदार हुकुम सिंह 1962 तीन बार
नीलम संजीव रेड्डी 1967 एक बार
जीएस ढिल्लन 1967 एक बार
बलिराम भगत 1977 चार बार
केएस हेगड़े 1977 एक बार
बलराम जाखड़ 1980 दो बार
रवि रॉय 1989 एक बार
शिवराज पाटिल 1991 पांच बार
पीए संगमा 1996 तीन बार
सीएम बालयोगी 1996 एक बार
मनोहर जोशी 2002 एक बार
मीरा कुमार 2009 तीसरी बार
सुमित्रा महाजन 2014 सातवीं बार