Uttarakhand

स्वतंत्रता दिवस पर अनुपस्थित 54 आईएएस अधिकारियों को नोटिस

ज़िलाधिकारियों व मंडलायुक्त से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की सूची की तलब 

देहरादून : मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को तरजीह न देने वाले सूबे के 54 आईएएस अधिकारियों को मुख्य सचिव रामास्वामी ने नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं कि आखिर वे क्यों नहीं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड ग्राउंड पर उपस्थित रहे ?

राज्य के अस्तित्व में आने दिन से लेकर आज तक समूचे देश में उत्तराखंड में तैनात आईएएस अधिकारियों की हिटलरशाही और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे होने सहित जनता के साथ उनकी कार्यशैली को लेकर तमाम सवाल उठाये जाते रहे हैं, यह पहला मौक़ा है जब सूबे में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद किसी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के अड़ियल रवैये को देखते इनसे जबाब तलब तलबी की है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा 15 अगस्त को परेड ग्राउंड में आहूत मुख्य समारोह की विडियो रिकॉर्डिंग हुई थी, वहीँ मुख्यमंत्री ने उस दिन समारोह में कई अधिकारियों को जब गायब पाया तो उन्होंने सूबे के मुख्यसचिव एस.रामास्वामी को निर्देश दिए कि वे समारोह में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लें कि आखिर वे क्यों इस समारोह में उपस्थित नहीं थे, उन्होंने मुख्यसचिव सहित सूबे के सभी जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे जिलों के स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब लें कि आखिर वे क्यों स्वतंत्रता दिवस कार्यकम से क्यों अनुपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने अब एक प्रमुख सचिव, दो सचिव, पांच प्रभारी सचिव और 46 अपर सचिवों को इस बाबत नोटिस जारी कर दिए हैं। इन सभी अधिकारियों को तीन दिन का समय जबाब देने के लिए दिया गया है।

दरअसल बीते 15 अगस्त को राज्य सरकार की तरफ से परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य कर्यक्रम के दौरान ज्यादातर अधिकारी समारोह से गायब थे। कर्यक्रम में में 10 आईएएस अधिकारी ही पंहुचे थे। यह देख मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद मुख्यसचिव ने 1 प्रमुख सचिव, 2 सचिव, 5 प्रभारी सचिव और 46 अपर सचिवों को मुख्य सचिव से कहकर नोटिस जारी करवाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के एच ओ डी, ज़िलाधिकारियों व मंडलायुक्त से भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की सूची तलब की है जिन्हें स्पस्टीकरण के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »