UTTARAKHAND

देहरादून ही नहीं, ज्यादातर शहरों की मस्जिद की मीनारों में लग गए लाउडस्पीकर

राज्य के लगभग सभी शहरों में मस्जिदों में एक बार फिर से बड़े-बड़े लाउडस्पीकर लग गए हैं। कुछ महीने पहले राज्य के सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतार लिया गया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश हुए थे, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती की थी।

देहरादून की मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से तेज आवाज आने से लोगों को परेशानी हो रही है। मित्रोलोक बल्लूपुर, पलटन बाजार और अन्य स्थानों की मस्जिदों की ऊंची मीनारों पर अजान के वक्त ये लाउडस्पीकर दूर-दूर तक लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं।

इस संबंध में हिंदू संगठनों ने पुलिस-प्रशासन को भी ज्ञापन भी दिया है। उधर काशीपुर, राम नगर, हल्द्वानी रुद्रपुर जयपुर आदि शहर कस्बों में भी मस्जिदों की मीनारों में लाउडस्पीकर लगे दिखे हैं।

मस्जिद के अलावा कुछ मंदिरो में भी माइक से आरती हो रही है। इस संबंध में भी लोगों को शिकायत है। उल्लेखनीय है वर्ष 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड और यूपी से तमाम मस्जिदों और धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »