UTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा फरार वारंटी को हरियाणा से किया गिरफ्तार

थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा फरार वारंटी को हरियाणा से किया गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 12.11.2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढवाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वांछित अभि0/वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक के आदेश के क्रम में फरार चल रहे वारंटी देवेश कुमार पुत्र किशन रघुवंशी निवासी ग्राम थेहरकी खाना गदपुरी जिला पलवल (हरियाणा) उम्र 30 वर्ष को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नई टिहरी द्वारा वाद संख्या-1251/2018 धारा 138 NI Act में 06 माह के कारावास से दोषसिद्ध किया गया है। उक्त अभि0 को ग्राम थेहरकी जिला पलवल हरियाणा से 11.11.24 को गिरफ्तार किया गया। अभि0 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

नाम पता वारंटी :-
देवेश कुमार पुत्र किशन रघुवंशी निवासी ग्राम थेहरकी खाना गदपुरी जिला पलवल (हरियाणा) उम्र 30 वर्ष

गिरफ्तारी टीम:-
1- उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला
2- कांस्टेबल पंकज तोमर

Related Articles

Back to top button
Translate »