राजधानी पहुंची नेपाल क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी, छह दिवसीय कैंप में होंगी शामिल

देहरादून । लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सात अप्रैल से 12 अप्रैल तक होने वाले क्रिकेट कैंप में नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी अपनी कप्तान के साथ राजधानी देहरादून पहुंच गईं। यहां पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र शाह व सचिव किरन शाह इन खिलाड़ियों के दून पहुंचने पर काफी उत्साहित है और खिलाड़ी भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि भारतीय महिला टीम में प्रतिभाग कर रही स्नेहा राणा के कोच के सानिध्य में वह यहां कैम्प करने आई है।
परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बाततचीत में क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र शाह व सचिव किरन शाह ने बताया कि सात अप्रैल से 12 अप्रैल तक गुरू राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स में क्रिकेट कैंप आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कैंप में नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय टीम की कप्तान रूबिना क्षेत्री खासतौर पर क्रिकेट की बारीकियां सीखने के लिए देहरादून आयी हैं।
उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब राजधानी में पहली बार नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर पहुंचे हैं। इनमें नेपाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान रूबिना क्षेत्री, रोमा थापा, काजल श्रेष्ठा व संगीता राय शामिल हैं जो कैंप में शामिल होंगी। उनका कहना है कि राज्य के लिए यह गर्व की बात है कि यह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी क्रिकेट के गुर सीखने के लिए देहरादून स्थित लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब आये हैं। उनका कहना है कि इससे राज्य के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगीं। उनका कहना है कि क्लब की खिलाड़ी स्नेहा राणा पहले ही भारत की राष्ट्रीय टीम में ख्ेल कर उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ा रही हैं। उनका कहना है कि एलएमसीसी के कई खिलाड़ी दूसरे राज्य की टीमों से भी खेल कर उत्तराखंड व क्लब का नाम रोशन कर रहे है।
उनका कहना है कि सुबह छह बजे से आठ बजे तक फिजिशियन फिटनेस केरंगे। उनका कहना है कि प्रातः दस बजे से जिम और पिफर दो बजे से साढ़े छह बजे तक रेसकोर्स स्थित एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के मैदान में खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस और फिल्डिंग प्रैक्टिस के साथ क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू होंगे। इन खिलाड़ियों को कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह व्रिफकेट की बारिकियां सिखायेंगी। इन खिलाड़ियों के साथ रूड़की, हरिद्वार, अल्मोड़ा, काशीपुर से भी महिला क्रिकेटर शामिल होंगी।
कैंप में आये खिलाड़ियों को देहरादून के ऐतिहासिक स्थानों एपफआरआई, दरबार साहिब, सहस्त्राधरा, मसूरी व धनौल्टी का भ्रमण भी कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह ने खिलाड़ियों का दून पहुंचने पर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। पत्रकार वार्ता में सीएयू के सचिव पीसी वर्मा, नेपाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान रूबिना क्षेत्री, रोमा थापा, काजल श्रेष्ठा व संगीता राय आदि मौजूद रहे।