हादसे में जनहानि नहीं हुई लेकिन आठ मवेशियों की दर्दनाक मौत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तरकाशी : मसरी गाँव मोरी तहसील के मसरी गांव मे बीती रात गैस सिलिंडर फटने से लगी आग से लगभग 28 मकान पूर्ण रूप से और छह मकानों के आंशिक रूप से जलने की जानकारी प्राप्त हुई है।
यह घटना बाईट दिन दोपहर करीब 11बजे की बतायी जा रही है जब किसी घर में रखा गैस सिलेंडर फटा। जखोल से श्रीगंगा सिंह रावत से मिली जानकारी के अनुसार तथा कुछ पशु भी जले हैं।
उत्तरकाशी जिले की मौरी तहसील के मसरी गांव में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि गांव में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीस घरों को अपनी चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग की चपेट में आने से आठ मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। एसडीएम पुरोला मनीष कुमार, एसओ केदार सिंह चौहान राजस्व विभाग की टीम गांव में मौजूद हैं ।