NATIONAL

भारत में एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड ट्रैक का उद्घाटन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया का सबसे लंबा हाई-स्पीड ट्रैक का उद्घाटन हुआ।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 11.3 किमी लंबे हाई स्पीड ट्रैक (HST) – NATRAX का उद्घाटन किया और कहा कि भारत ऑटोमोबाइल और विनिर्माण और स्पेयर पार्ट्स का केंद्र बनना तय है।

NATRAX को 1,000 एकड़ भूमि के क्षेत्र में विकसित किया गया है और दो पहिया वाहनों से लेकर भारी ट्रैक्टर-ट्रेलरों तक की व्यापक श्रेणियों के वाहनों के लिए सभी प्रकार के उच्च गति प्रदर्शन परीक्षणों के लिए एक-स्टॉप समाधान होने का दावा किया जाता है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »