आयकर की नयी जानकारी के साथ नदीम की पुस्तक “वेतन भोगियों के लिये आयकर प्रकाशित
काशीपुर । आयकर की कम दरों वाली वैकल्पिक टैक्स व्यवस्था सहित आयकर की नयी जानकारियों के साथ नदीम उद्दीन द्वारा लिखित पुस्तक “वेतनभोगियों के लिये आयकर“ का जुलाई 2021 संस्करण प्रकाशित हो गया है। यह पुस्तक अमेजॉन पर भी उपलब्ध है। यह पुस्तक नये प्रावधानों की जानकारी के साथ वेतनभोगी कर्मचारी अधिकारियों के स्वयं आयकर रिटर्न फाइल करने में सहायक होगी।
44 कानूनी व जागरूकता पुस्तकों के लेखक नदीम उद्दीन ने “वेतनभोगियों के लिए आयकर“ पुस्तक का जुलाई 2021 संशोधित संस्करण जारी करते हुये बताया कि इस पुस्तक में 2021 के नये बजट से हुये संशोधन को शामिल करते हुये आयकर कानून की सरल हिन्दी में जानकारी देने के साथ-साथ, जुलाई 2021 से आयकर के नये पोर्टल पर रिटर्न फाइल करने की भी जानकारी दी गयी है।
श्री नदीम ने बताया कि वेतनभोगी कर्मचारी अधिकारी नयी कम दरों वाली वैकल्पिक आयकर व्यवस्था का विकल्प भी इस वर्ष रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक रिटर्न भरने के साथ ले सकते है जबकि व्यापारी आदि यह विकल्प एक बार ही रिटर्न फाइल करने की तिथि तक ही ले सकते है। पुस्तक में वैकल्पिक व्यवस्था किसके लिये लाभदायक होगी इसकी भी जानकारी दी गयी। साथ ही सामान्य कर व्यवस्था में कानूनी तरीके से कैसे 11,35,000 की आय तक पर टैक्स दायित्व शून्य किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी गयी है।
श्री नदीम ने बताया कि इस वर्ष एक लाख से अधिक बिजली के भुगतान या दो लाख से अधिक के विदेश यात्रा पर खर्च या सालभर में एक करोड़ करेन्ट एकाउन्ट में जमा करने वालों को भी रिटर्न भरना होगा, चाहे उनकी सारी आय कर मुक्त हो या आयकर की मौलिक छूट सीमा से भी कम हो। इसकी जानकारी भी पुस्तक में दी गयी।
श्री नदीम द्वारा लिखित, युगनिर्माता पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 16 अध्याय है जिसमें आयकर की दरें, आयकर देना क्यां आवश्यक है, आयकर के सम्बन्ध में प्रारम्भिक जानकारी, आय में दी जाने वाली छूट, आय में से घटने वाली कटौतियां, आयकर में राहत, आयकर की वैकल्पिक व्यवस्था, स्त्रोत पर कर कटौती व अग्रिम आयकर, आयकर रिटर्न फाइलिंग व करनिर्धारण , आयकर सम्मन, सर्वे व जब्ती, आयकर के अन्तर्गत पैनल्टी व सजायें, अपील व पुनरीक्षण, टैक्स प्लानिंग व कर की बचत, भ्रष्टाचार नियंत्रण व आयकर, आयकर में सूचना अधिकार प्रयोग, वेतनभोगी रिटर्न कैसे फाइल करें अध्याय शामिल हैं।
श्री नदीम की अब तक विभिन्न विषयों पर 44 कानूनी व जागरूकता पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है जिसमें आयकर, जी.एस.टी., सूचना अधिकार, मानवाधिकार, फौजदारी कानून, उपभोक्ता, नगर निगम व नगर पालिका चुनाव, भ्रष्टाचार तथा एन.आर.सी. व नागरिकता कानून तथा जनसंख्या विषयों पर पुस्तकेंं शामिल है। इनकी 20 से अधिक लोकप्रिय पुस्तकें अमेजॉन के माध्यम से भी देश भर के लोगों के लिये उपलब्ध हैं।