नई दिल्ली। बोल्ड मॉडल से नन बनने वाली सोफिया हयात ने खुलासा किया है कि हज यात्रा के दौरान उनका यौन उत्पीड़न हुआ है। सोफिया ने एक वीडियो जारी करके यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि लाइन में खड़ा एक शख्स उन्हें बार-बार गलत ढंग से छूते हुए धक्का दे रहा था।
‘मुझे गलत ढंग से छूने लगा वो शख्स’
सोफिया ने वीडियो में कहा, ‘मक्का में काफी भीड़ होने के कारण मैं अपने मंगेतर से बिछड़ गई। तभी लाइन में खड़े एक अनजान शख्स ने मुझे गलत ढंग से छूना शुरू कर दिया और धक्का देने की कोशिश। वह मेरा उत्पीड़न कर रहा था।’
‘महिलाओं की इज्जत करना सिखाता है इस्लाम’
सोफिया ने कहा कि उन्होंने उस शख्स को मुड़कर देखा भी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘वह मुझे गलत ढंग से छू रहा था। मेरा हिजाब मेरे गले में फंसने लगा तो मैं जोर से चीखी। तभी कुछ लोग मुझे बचाने के लिए आगे आए। मैं दुखी हूं क्योंकि इस्लाम महिलाओं की इज्जत करना सिखाता है। जो गलत काम कर रहा है वो सच्चा मुसलमान नहीं है।’