ENTERTAINMENT

मिस बॉलीवुड सब कॉन्टेस्ट में माॅडल ने दिखाया प्रतिभा का जलवा 

मिस उत्तराखंड 2019 का फिनाले इस महीने के अंत में

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशंस ने आगामी मिस उत्तराखंड 2019 के प्रतिभागियों के लिए उप प्रतियोगिता ’मिस बॉलीवुड’ का आयोजन किया। उप प्रतियोगिता का आयोजन आईईसी बालाजी में किया गया।

उप प्रतियोगिताओं के दौरान, प्रतिभागियों को उनके बॉलीवुड शैलियों के बीच उनके चलने, भाषण देने, अभिनय, नृत्य और नाटक सहित कई मानदंडों के आधार पर आंका गया। उप प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल में अभिनेता सक्षम जुयाल, अभिनेता अनिल शर्मा, अध्यक्ष उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन एसपीएस नेगी और अभिनेता और निर्देशक देबू रावत उपस्थित रहे। मिस उत्तराखंड 2019 के लिए कुल 29 लड़कियों का चयन किया गया है।

उत्तराखंड के कई जिलों जैसे की हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी और खटीमा की लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। मिस उत्तराखंड 2019 का फिनाले इस महीने के अंत में होने वाला है। इस अवसर पर डायरेक्टर आईईसी बालाजी वासव जुयाल दलीप सिंधी, राजीव मित्तल और आकांक्षा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »