CRIME

लो अब #MeToo में फंसे अपर पुलिस अधीक्षक

  • महिला कांस्टेबल ने अपर पुलिस अधीक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
हरिद्वार  : के सीओ सिटी (पदोन्नति के बाद अपर पुलिस अधीक्षक) परीक्षित कुमार महिला कांस्टेबल के यौन उत्पीड़न के आरोप में फंस गए हैं। प्रथम दृष्टया आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने परीक्षित कुमार को हटाकर अभिसूचना मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। एसपी सिटी ममता वोहरा की अगुवाई में गठित टीम को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
मामले में हरिद्वार में नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी का कहना है कि मेरे चार्ज लेने से पहले का मामला है। तत्कालीन एसएसपी ने जांच भी बैठा दी है। जांच कमेटी को साफ निर्देश दिया गया है कि मामले की निष्पक्षता से जांच हो। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि बीते साल के अंतिम दिनों 29 दिसंबर को शहर क्षेत्र में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल से मिलकर सीओ सिटी परीक्षित कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़ित का आरोप है कि सीओ ने 28 दिसंबर की शाम को उन्हें फोन कर घर से हाईवे पर बुलाया। इसके बाद उन्हें सरकारी वाहन में बैठा लिया गया। आरोप है कि अधिकारी ने वाहन में उनके साथ अश्लील हरकत की।

आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी सीओ कुछ दूरी पर उन्हें गाड़ी से उतारकर चले गए। तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने महिला कांस्टेबल के आरोपों की जांच को एसपी सिटी ममता बोहरा की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है।

एसपी के अलावा समिति में सीओ कनखल स्वप्न किशोर सिंह, हरिद्वार महिला हेल्प लाइन प्रभारी मीना आर्य और रुड़की की महिला हेल्प लाइन प्रभारी अनिता नेगी को शामिल किया गया। उधर देर शाम पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि गंभीर आरोप के चलते सीओ सिटी परीक्षित कुमार को हरिद्वार से हटाकर अभिसूचना मुख्यालय में संबद्ध कर दिया गया है, ताकि निष्पक्ष जांच कराई जा सके।

वहीं परीक्षित कुमार ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया, उनका कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। बता दें कि परीक्षित कुमार की अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति हो चुकी है, लेकिन अभी तक तैनाती न मिलने के कारण वह सीओ सिटी का कामकाज देख रहे थे। 

– 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »