CRIME
लो अब #MeToo में फंसे अपर पुलिस अधीक्षक
- महिला कांस्टेबल ने अपर पुलिस अधीक्षक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार : के सीओ सिटी (पदोन्नति के बाद अपर पुलिस अधीक्षक) परीक्षित कुमार महिला कांस्टेबल के यौन उत्पीड़न के आरोप में फंस गए हैं। प्रथम दृष्टया आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने परीक्षित कुमार को हटाकर अभिसूचना मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। एसपी सिटी ममता वोहरा की अगुवाई में गठित टीम को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।
मामले में हरिद्वार में नवनियुक्त एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी का कहना है कि मेरे चार्ज लेने से पहले का मामला है। तत्कालीन एसएसपी ने जांच भी बैठा दी है। जांच कमेटी को साफ निर्देश दिया गया है कि मामले की निष्पक्षता से जांच हो। जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि बीते साल के अंतिम दिनों 29 दिसंबर को शहर क्षेत्र में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल से मिलकर सीओ सिटी परीक्षित कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़ित का आरोप है कि सीओ ने 28 दिसंबर की शाम को उन्हें फोन कर घर से हाईवे पर बुलाया। इसके बाद उन्हें सरकारी वाहन में बैठा लिया गया। आरोप है कि अधिकारी ने वाहन में उनके साथ अश्लील हरकत की।