SPORTS
25 नवंबर, 2019 से शुरू होगा खेल महाकुम्भ


देहरादून : खेल मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में ‘खेल महाकुम्भ 2019‘ हेतु गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। खेल मंत्री श्री पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाए, ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ का उद्देश्य पूर्ण हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी हर संभव सहायता की जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने की भी संभावनाएं तलाश की जानी चाहिए, साथ ही पंचायत स्तर तक प्रतिभाएं तलाशने का कार्य लगातार किया जाए।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.