RUDRAPRAYAG
सात घंटे तक बांसबाड़ा में बंद रहा केदारनाथ हाईवे


रुद्रप्रयाग । केदारनाथ हाईवे केदारघाटी के अलावा केदारघाटी की लाइफ लाइन है, लेकिन जब से आल वेदर रोड़ का कार्य शुरू हुआ है तब से केदारघाटी की लाइफ-लाइन जनता के लिये मुसीबत बन गई है। पहले तो केदारनाथ हाईवे बरसात में ही बंद होता था, लेकिन इन दिनों बारिश ना होने के बावजूद भी हाईवे की पहाड़ियां दकर रही हैं और घंटों तक आवाजाही प्रभावित हो रही है। आल वेदर रोड़ के तहत हाईवे की कटिंग मानकों के अनुसार नहीं की गई है। कई स्थानों पर हाईवे की पहाड़ियों को काटकर ऐसे ही छोड़ा गया है। नीचे से सुरक्षा दीवारे नहीं दी गई हैं। जिस कारण जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.