ENTERTAINMENT

महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी जी से की कंगना रनौत ने मुलाक़ात

कंगना बोली राज्यपाल से मिली मैंने उनसे मेरे साथ हुए अन्याय पर बात की और उन्होंने मुझे बेटी की तरह सुना

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मुम्बई :  सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और मुंबई पुलिस पर सवाल उठाने के बाद से राजनीतिक चर्चा में आई बॉलीवुड़ अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा, मैंने आम नागरिक के नाते राज्यपाल से मिली। मैंने उनसे मेरे साथ हुए अन्याय पर बात की। उन्होंने मुझे बेटी की तरह सुना। मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा। 

https://twitter.com/maha_governor/status/1305115110441009152?s=20

कंगना ने आगे कहा कि मैंने राज्यपाल से न्याय की मांग की है। उऩ्हें बताया कि मेरे साथ क्या क्या हुआ। राजनीति से मेरा कोई लेना देना नहीं है। उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।
बालीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। इस दौरान कंगना ने राज्यपाल के सामने अपनी बात रखीं। उन्होने राज्यपाल कोश्यारी से न्याय की मांग की है । 

इस दौरान उनके साथ उनकी बहन रंगोली भी थी। बता दें कि सुशांत केस को लेकर राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाली शिवसेना और कंगना रनौत के बीच उस वक्त से वाक् युद्ध छिड़ा है जब से कंगना ने मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की और कहा था कि वह कथित फिल्म माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डरती है।
इसके बाद 9 सितंबर को बुल्डोजर और खुदाई के उपकरणों के साथ बीएमसी की टीम न पाली हिल में रनौत के बंगले में नगर निकाय की मंजूरी के बिना कथित रूप से किए गए परिवर्तनों को ध्वस्त कर दिया था। इस दिन कंगना रनौत मुंबई पहुंची थीं।

इसके साथ ही कंगना ने मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। एक्स-सर्विसमैन को दिनदहाड़े, सबके सामने वेटरन को अटैक किया और उन्हें बहुत बुरी तरह से मारा। उनकी गलती यही थी कि उन्होंने सरकार की निंदा की।’
[wpdiscuz-feedback id=”yb2yzkaq3k” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]

Related Articles

Back to top button
Translate »