Uttarakhand

जोशीमठ: कुंती नाले में समाया ग्लेशियर, मची अफरा-तफरी

Joshimath: Glacier engulfed in Kunti drain, created chaos

जोशीमठ। मौसम खराब होने के कारण मलारी के पास पहाड़ी से ग्लेशियर आने के कारण कुछ समय के लिए खौफ का माहौल बन गया। पर कुछ समय बाद मौसम साफ होने के बाद बादल थम गए जिसके बाद आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।

उत्तराखण्ड पुलिस में दारोगाओं के प्रमोशन! देखिए..

सुबह लगभग 7:20 के आसपास पहाड़ी से ग्लेशियर से चलकर कुंती नाले में जा गिरा जिससे उठे बादलों के गुब्बार को देखकर आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्लेशियर फिसलने के आधे घंटे बाद बादलों का गुबार थम गया लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान किसी भी प्रकार की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

ग्रामीण लक्ष्मण सिंह का कहना है कि पहाड़ों में कल देर शाम से ही मौसम खराब है उसी के बीच आज सुबह यह ग्लेशियर फिसल कर पहाड़ी से कुंती नाले में गिरा है। इस दौरान लोग काफी घबरा गए थे पर कुछ ही समय बाद यह भूचाल नुमा बादलों का गुबार थम गया और लोगों ने राहत की सांस ली है इस दौरान किसी प्रकार के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »