चमोली में पोखरी के पास सवारियों से भरी जीप गाड़ी खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत

गोपेश्वर (चमोली) : जिले के पोखरी विकासखण्ड के अन्तर्गत पोखरी-हरि शंकर-रौता मोटर मार्ग पर गनियाला गांव के पास पोखरी से चैण्डी जा रहा मैक्स जीप वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। दुर्घटना में 4 व्यक्तियों की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है, जबकि अन्य 8 घायलों को रेस्क्यू कर 108 वाहन से सीएचसी पोखरी पहुंचाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के उपरान्त हायर सेंन्टर के लिए रेफर किया गया।
तहसील प्रशासन पोखरी से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में अषाडी देवी पत्नी चैतराम निवासी सेमतोप, धूम सिंह पुत्र माया सिंह निवासी थपलगांव, हरि सिंह पुत्र कतलू सिंह निवासी जौरासी तथा सावर सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी मज्याडी शामिल है। वाहन चालक वसुदेव प्रसाद पुत्र सुरेशानन्द, बंशी देवी पत्नी जीत सिंह, निर्मला देवी पत्नी रमेश सिंह, मनोज पुत्र सुर्दशन, हेमा देवी पत्नी मनोज सिंह, विक्रम सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह, प्रिसं (3 वर्ष) पुत्र रमेश, खुशी (5 वर्ष) पुत्री नागेन्द्र सिंह घायल हुए हैं। ज्वांइट मजिस्ट्रेट रोहित मीणा औश्र थानाध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस, राजस्व और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों एवं मृतकों को रेस्क्यू किया गया। हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है।