CRIMEPAURI GARHWAL

चार साल की बच्ची से पौड़ी में दुष्कर्म के बाद प्रदर्शन और बाजार बंद

पौड़ी (गढ़वाल) : पौड़ी थाना क्षेत्र में एक सम्प्रदाय के युवक द्वारा चार साल की बच्ची से दुष्कर्म बाद पौड़ी में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए , बड़ी संख्या में घरों से बाहर  निकले स्थानीय लोग ने पौड़ी में आये बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग करते हुए बस स्टैंड से लेकर धारा रोड और अपर पौड़ी बाजार तक प्रदर्शन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दबाव बढ़ता देख रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने बच्ची का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया और आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया।  वहीँ प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराने के बजाय उसे एक घंटे से थाने में बैठाकर रखा। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को इस घटना से गुस्साई जनता ने पौड़ी में जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने बाजार बंद कराया और हिंदूवादी संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना और प्रदर्शन किया और विभिन्न संगठनो ने थाने में जमकर हंगामा काटते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम एक नेपाली मूल की बच्ची को अकेला देख पड़ोस में रह रहे 21 साल के बिहार के युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। वहीँ बच्ची की मेडिकल जांच कराने में देरी पर गुस्साए परिजनों और विश्व हिंदू परिषद ने कोतवाली में हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। 

पुलिस के अनुसार पीड़ित नेपाली मूल का परिवार यहां रहता है। शनिवार शाम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी नसीम अख्तर (21) पुत्र खेरुद्दीन निवासी लक्ष्मीनारायण मंदिर मूल निवासी कासगंज (बिहार) बच्ची को अगवा कर अपने कमरे में ले गया और वहां उसने उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद उसने लड़की को डरा धमकाकर घर भेज दिया। रविवार शाम बच्ची की तबीयत बहुत बिगड़ गई। माता-पिता ने बच्ची से पूछा तो उसने उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया। इस पर परिजन बच्ची को लेकर पौड़ी कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। बच्ची ने रविवार को घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »