HEALTH NEWS

महज रेफर सेंटर बनकर रहे गए जौनसार-बावर क्षेत्र के हाॅस्पिटल

यहीं हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी और कालसी का भी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

त्यूणी (देहरादून)। जौनसार बावर क्षेत्र में हॉस्पिटल महज रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल पा रही है। जिसकी तस्दीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता और साहिया कर रहे हैं। जहां साल में लगभग 200 से 250 इमरजेंसी केस रेफर किए गए। यहीं हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी और कालसी का भी है। जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में बड़े-बड़े अस्पताल बने हुए हैं। जो महज रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। आए दिन पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं होती है। ऐसे में इमरजेंसी केस को अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है। कई बार रेफर करने पर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

गौरतलब हो कि त्यूणी से विकासनगर की दूरी लगभग 150 किमी है। चकराता से मरीजों को विकास नगर रेफर किया जाता है। जबकि चकराता से विकासनगर की दूरी लगभग 100 किमी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया से विकासनगर की दूरी लगभग 30 किमी है। लंबी दूरी होने के कारण कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव और विभाग अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती नहीं कर पा रहा है। बीते एक दशक से जौनसार बावर के लोग कई बार डॉक्टरों की तैनाती की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके सरकारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह का कहना है कि एक भी अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। कुछ मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। सरकारें आती है और चली जाती हैं, लेकिन इन अस्पतालों में अभी तक विशेषज्ञ डॉक्टरों का टोटा बना हुआ है। वहीं डिप्टी सीएमओ डा. संजीव दत्त ने बताया कि विभाग द्वारा कोशिश की जा रही है कि ऑर्थोपेडिक सर्जन व जनरल सर्जन की पोस्ट की तैनाती नई गाइड लाइन के अनुसार हर एक सीएससी को सुदृढ़ करना विभाग का लक्ष्य है। वहीं डॉक्टरों की तैनाती के लिए विभाग प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button
Translate »