विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए एम्स है संकल्पबद्ध : निदेशक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में डिपार्टमेंट ऑफ ट्रॉमा सर्जरी की ओर से एटीएलएस कोर्स (ट्रॉमा ट्रेनिंग प्रोग्राम) विधिवत शुरू हो गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में दिल्ली एम्स के विशेषज्ञों ने संस्थान के चिकित्सकों को ट्रामा केयर का प्रशिक्षण दिया, इस दौरान संस्थान के विशेषज्ञों ने रेजिडेंट चिकित्सकों के ट्रॉमा केयर से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने असावधानी व सुरक्षात्मक उपायों की अनदेखी को सड़क दुर्घटनाओं का अहम कारण बताया, कहा कि इस तरह की अनदेखी जीवन के लिए घातक साबित हो सकती है। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोग के लिए दिल्ली एम्स के चिकित्सकों की सराहना की।
निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में सभी चिकित्सकों के लिए इस लाइफ सेविंग कोर्स को अनिवार्य कर एक मिशाल पेश की गई है। उनका कहना है कि देश के अन्य मेडिकल संस्थानों को भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपने संस्थान में अनिवार्यरूप से लागू करना चाहिए। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वैश्विक स्तर के उच्चतम मापदंड तय किए गए हैं।
निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान मरीजों को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध कार्य कर रहा है,जिससे मरीजों को निहायत कम खर्च पर ऋषिकेश एम्स में संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और उन्हें उपचार के लिए अन्यत्र चिकित्सालयों में परेशान नहीं होना पड़े।
उन्होंने बताया कि ट्रामा के अधिकांश मामलों में वह दुपहिया वाहन सवार गंभीर चोटिल होते हैं ,जो हेलमेट की अनिवार्यता को नहीं समझते। उनका कहना है कि हमें हेलमेट को बोझ समझने की धारणा को छोड़ना होगा और इसे जीवन रक्षा कवच मानना होगा।
ट्रामा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद कमर आजम की देखरेख में आयोजित ट्रामा ट्रेनिंग प्रोग्राम (एटीएलएस कार्यशाला) में दिल्ली एम्स के ट्रामा विशेषज्ञ डा. पीयूष रंजन व डा. राकेश गर्ग ने संस्थान के चिकित्सकों को ट्रामा से जुड़े अलग -अलग मामलों में उपचार प्रणाली का प्रशिक्षण दिया।
इसके अलावा संस्थान के ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रो. सौरभ वार्ष्णेय, डा. मनु मल्होत्रा, ट्रामा सर्जरी विभाग के डा. अमूल्य रतन, डा. मधुर उनियाल ने रेजिडेंट डॉक्टर्स के ट्रामा केयर संबंधी प्रश्नों का समाधान किया।