ENTERTAINMENT

आदि अनादि अनंत है बाबा…लीला तेरी अपार…तू बस्यु चा केदार

-देवली-भणिग्राम की नवोदित गायिका ने केदार पर तैयार किया जागर
-तमन्ना ने अपने स्वरों से गाने को पिरोया, केदार की महिमा का है वर्णन 
रुद्रप्रयाग । पहाड़ी जिलों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां खिलाड़ी, लेखक, कविकार, गीतकार एवं अभिनय-संगीत से लेकर अपनी आवाज से देश-विदेश में ज्यादू बिखेरने वाली प्रतिभाएं हैं। ऐसी ही एक प्रतिभा की धनी हैं तमन्ना बगवाड़ी, जिन्होंने भगवान केदारनाथ पर आधारित गढ़वाली जागर एलबम निकाला है। उनकी इस एलबम में भगवान केदारनाथ की महिमा का पूरा विस्तार से वर्णन किया गया है। 
मूलतः केदारघाटी के देवली-भणिग्राम निवासी तमन्ना बगवाड़ी की बचपन से ही भगवान भोले के प्रति अटूट आस्था रही है। प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटरमीडिएड तक तमन्ना सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करती रही और उसने नृत्य के साथ ही अपनी जादूई आवाज से सभी का दिल जीता। वे हर मंच पर भगवान शिव का जागर प्रस्तुत करती थी। इससे पहले उसने किसी और गीतकार के ही गानों को मंच पर गाया, लेकिन श्रीनगर में बीए की पढ़ाई करते हुए तमन्ना ने शिव की महिमा पर गाना तैयार किया और अपनी आवाज से गीत को पिरोया। उनके पिता गोविंद बगवाड़ी ने उनका पूरा साथ दिया, जिसका नतीजा यह रहा की उनका गीत आज जिले से लेकर प्रदेश और देश में छाया हुआ है।
यूट्यूब पर तमन्ना के गीत को काफी सराहा जा रहा है। नवोदित गायिका तमन्ना ने केदारनाथ की महिमा पर जागर रिलीज किया है। आदि अनादि अनंत है बाबा…लीला तेरी अपार…तू बस्यु चा केदार, यह गीत आज काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे तो देश-विदेश में भगवान केदारनाथ मंदिर की जानकारी सभी को है, लेकिन तमन्ना ने अपने जागर में भगवान केदार की ऐसी महिमा की है जिसे सुनकर सभी हैरान रह जायेंगे। उन्होंने यह गीत भगवान केदार के प्रति अटूट आस्था पर बनाया है। गायिका तमन्ना ने जागर के माध्यम से बताया है कि भगवान केदार को न हीरा, सोना चाहिए और ना ही उन्हें चांदी पसंद है। बर्फ में रहने वाले भोले बाबा को हिमालय से प्यार है और जो भी भक्त सच्चे मन से केदारनाथ पहुंचता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
तमन्ना का यह जागर महाशिवरात्रि पर्व पर रिलीज हो चुका है। नवोदित गायक तमन्ना बगवाड़ी ने बताया कि उन्हें बचपन से गाने का शौक रहा है और स्कूल के दिनों में भी वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही। कहा कि उनका यह जागर शिव की भक्ति पर आधारित है। बचपन से उन्हें भगवान केदार से प्यार रहा है और हर साल वे केदारनाथ दर्शन को जाती हैं। बताया कि जागर में संगीत संजय राणा, निर्माता की भूमिका वंश राणा, एडिटर प्रदीप डिमरी एवं सहयोग द्वारिका प्रसाद नौटियाल का रहा है। 
  • तमन्ना के जागर की सराहना 
नवोदित गायिका तमन्ना बगवाड़ी के आदि अनादि अनंत है बाबा…लीला तेरी अपार…तू बस्यु चा केदार, गढ़वाली जागर की प्रशंसा जिले में की जा रही है। गढ़वाल सांसद भुवन चन्द्र खण्डूड़ी, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, सीडीओ डीआर जोशी ने गायिका तमन्ना बगवाड़ी के केदार महिमा पर आधारित गाने की जमकर सराहना की और उसकी आवाज को भी सराहा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इन प्रतिभाओं को सही मंच देने की आवश्यकता है। इसके लिए हर स्तर से प्रयास किये जायेंगे। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »