CRIME

समाचार प्लस चैनल के एमडी उमेश कुमार पर बलात्कार का मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच !

नयी दिल्ली  : स्टिंग के जरिये उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार को असहज करने वाले निजी चैनल समाचार प्लस के उमेश कुमार के खिलाफ नई दिल्ली स्थित तुगलक रोड थाना में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत है कि बड़े अधिकारी ने उसे शादी करने का झांसा दिया था, जबकि वह दो बच्चों का पिता है। नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त बीके सिंह ने बताया कि पीड़िता ने इसकी शिकायत 13 फरवरी को की थी, जिसके बाद उसका 16 फरवरी को मेडिकल करवाया गया। फिलहाल पीड़िता के बयान पर पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर ही है।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पीड़िता इंदरापुरम इलाके में रहती है। वह एक निजी जिम में काम करती थी। 2016 में पीड़िता उमेश के संपर्क में आई थी। उसने पीड़िता को चैनल का उपाध्यक्ष बनाने का दावा किया था। अप्रैल 2017 में पीड़िता को चैनल में नौकरी दे दी गई। इसी बीच शादी का झांसा देकर 9 जून 2017 में उमेश ने पीड़िता को घर बुलाया, जहां उसने बलात्कार किया। यही नहीं 26 अगस्त 2017 को शादी करने की बात कह कर उसे होटल में बुलाया और वहां भी बलात्कार किया।

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि इसी बीच उसे पता चल गया कि अधिकारी के दो बच्चे हैं, जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू होने लगे। यही नहीं पीड़िता को अपना मुंह बंद रखने के लिए पहले तो रुपए का प्रलोभन दिया गया। बाद में उसे धमकियां भी दी गर्इं, लेकिन आखिरकार पीड़िता ने 13 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किए गए चैट का रेकॉर्ड भी पीड़िता ने पुलिस को दिया है। साथ ही होटल प्रबंधन ने भी पुलिस को जानकारी दी है कि कमरा उमेश कुमार के नाम पर ही बुक किया गया था और वह आया भी था।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »