डॉ. रावत के लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण पर कल तक स्पष्ट रिपोर्ट देने के निर्देश

- सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर मांगी स्पष्ट रिपोर्ट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने चिफ वार्डन, पीसीसीएफ, नोडल अधिकारी प्रोजेक्ट और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर कल तक तक स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। वहीं उन्होंने कहा है कि इस सड़क का कार्य कोई भी रोक नहीं सकता इसके लिए चाहे हमें किसी भी स्तर तक क्यों न जाना पड़े।
सोमवार को विधान सभा में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए कहा कि यह सड़क प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की महत्वाकांक्षी सड़क है जिससे अस्तित्व में आ जाने से गढ़वाल मंडल की कुमायूं मंडल के बीच की दूरी कम हो जाएगी ।
डाॅ. रावत ने अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश सहित चीफ वार्डन, पीसीसीएफ, नोडल अधिकारी प्रोजेक्ट और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर कल तक स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं ।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने इसको एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट माना है। इससे एक ओर जहाँ लोगों के आवागमन के समय में कमी आयेगी दुसरी ओर छोटे-छोट उद्योग विकसित होने से बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कार्बेट नेशनल पार्क के विजिट करने में आसानी होने से पर्यटन के क्षेत्र में भी चार चाँद लगेेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार का पक्ष है कि सड़क निर्माण कार्य विधिसम्मत् किया जा रहा है। 4.5 किलोमीटर की दूरी जो वन विभाग को अन्तर्गत आती है। उसमें भी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की ही रखा जायेगा।
मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि चूँकि लगभग 60 प्रतिशत पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है और बरसात से पूर्व ही कार्य पूरा होने से सरकार को और जनता को अधिक लाभ होगा। उन्होंने बरसात से पहले ही कार्य पूरा करने की अपेक्षा की है।