HARIDWAR

23 मई ”मोदी दिवस” के रूप में मनाया जाय : बाबा रामदेव

  • 23 मई का दिन भारतीय राजनीति में  किया जाए हमेशा याद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार : योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को पतंजलि योगपीठ परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा 23 मई मोदी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर उनके द्वारा पतंजलि द्वारा उत्पादित दुग्ध उत्पादों की लॉन्चिंग भी की।
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि जो हिंदू हितों की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। हिंदुओं की उपेक्षा करने वालों को देश माफ करने वाला नहीं है। स्वामी रामदेव ने पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बाल कृष्ण को जेनेवा में मिले सम्मान को पूरे देश के लिए गौरव का क्षण बताया।
योग गुरु बाबा रामदेव ने जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को इस पर अंकुश के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और संप्रदाय में भेद न करते हुए दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएं। ऐसे लोगों को मताधिकार, राशनकार्ड और सरकारी नौकरी से वंचित किया जाना चाहिए। योग गुरु ने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाने की मांग करते हुए कहा कि देश में एक संविधान एक विधान हो।

बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि उच्च गुणवत्ता को कायम रखते हुए पतंजलि नए उत्पाद बाजार में लेकर आ रहा है। किफायती दामों और उच्च गुणवत्ता के साथ लाए जा रहे इन उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए प्रभावी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से पतंजलि के उच्च मानक को कायम रखते हुए ही सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया और कहा कि पतंजलि सेवा के रूप में अपने प्रकल्प चला रही है। 

बाबा रामदेव ने 23 मई को मोदी दिवस मनाने की वकालत करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे इसी दिन आए थे। जिसमें बीजेपी को अकेले 303 सीट और एनडीए को 353 सीट मिली थीं। इस दिन प्रचंड बहुमत से देश की जनता ने मोदी सरकार बनाई। रामदेव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि 23 मई का दिन भारतीय राजनीति में हमेशा याद किया जाए। 

योग गुरु ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का जल्द निर्माण हो, यह जनभावना है। उन्होंने कहा कि इस पर फैसला सरकार को नहीं, सुप्रीम कोर्ट को करना है। कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता समिति का समय बढ़ाया है। यह ठीक नहीं है। बाबा रामदेव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट बेखौफ होकर फैसला करे। इससे देश में माहौल नहीं बिगड़ने वाला। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी बात फैला रहे हैं, वे देश का माहौल को ठीक नहीं रहने देना चाहते। बाबा ने कहा कि समिति की रिपोर्ट आते ही सुप्रीम कोर्ट को जल्द से जल्द फैसला दे देना चाहिए। कहा कि ‘रही बात कानून-व्यवस्था की तो उसे सरकार और मोदी जी संभाल लेंगे।’ साथ ही जोड़ा कि ‘हालांकि मुझे नहीं लग रहा कि मध्यस्थता समिति इस मामले में कोई सर्वमान्य हल निकाल सकेगी।’ 

उन्होंने कहा कि एक गरीब के घर में, अति पिछड़े परिवार में, चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुए नरेंद्र मोदी पूरे देश के लोगों का समर्थन पाते हैं। मोदी अपने बूते पर 300 से ज्यादा सीट जीतते हैं। 23 मई लोकतंत्र में लोगों के विश्वास की पराकाष्ठा का दिन है। यह बात मैं इसलिए नहीं कह रहा कि मेरा मोदी से प्रेम है। बल्कि इस लिए कह रहा हूं क्योंकि भगवान का बहुत बड़ा आशीर्वाद मोदी पर है जो करोड़ों लोगों का विश्वास उन्होंने पाया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »