Lalkuan: One person arrested with 10 liters of raw liquor
रिपोर्टर गौरव गुप्ता लालकुआं: कोतवाली पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर…
यहां मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरे जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके मद्देनजर मंगलवार को पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के सांप कटानी से लगातार अवैध शराब की तस्कारी की शिकायते मिल रही थी जिसे देखते हुए पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया गया।
रोहित बिष्ट बने हल्दूचौड़ भाजपा मंडल महामंत्री
चैकिंग के दौरान पुलिस ने श्याम लाल पुत्र स्व.मोहन लाल निवासी सांप कटानी थाना लालकुआं को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों से भी शिकायते मिल रही है जिसको देखते हुए आगे भी अभियान जारी रहेगा। इधर गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल तरूण मेहता व कांस्टेबल चन्द्रशेखर शामिल रहे।