यह लैब प्रतिदिन 50 सैंपलों की जांच करके रिपोर्ट देगी, एक सप्ताह के संचालन के बाद 100 सैंपल प्रतिदिन के अनुसार कार्य करेगी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए उत्तराखंड में एक अतिरिक्त जांच सुविधा आईआईपी में शुरू हो गई। भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी), देहरादून में प्रयोगशाला का शुभारंभ अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत तथा आईआईपी के निदेशक अंजन राय ने संयुक्त रूप से किया।
आईआईपी के निदेशक अंजन राय ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए बीएसएल-2 प्लस प्रयोगशाला एक महत्वपूर्ण इकाई है। इस लैब से शुरू होने से उत्तराखंड में कोविड-19 सैंपलों की जांच तेजी से होगी। उन्होंने बताया कि अभी यह लैब प्रतिदिन 50 सैंपलों की जांच करके रिपोर्ट देगी। एक सप्ताह के संचालन के बाद 100 सैंपल प्रतिदिन के अनुसार कार्य करेगी।
अपर सचिव युगल किशोर पंत ने कहा कि आईआईपी स्थित लैब के कार्य शुरू करने से निश्चित रूप से जांच की रफ्तार बढ़ेगी। साथ ही, अन्य प्रयोगशालाओं पर दबाव में कमी आएगी। इस अवसर पर आईआईपी के वैज्ञानिक डॉ. देवाशीष, डॉ. भास्कर, स्वास्थ्य निदेशक डॉ.अर्जुन सिंह सेंगर, आईडीएसपी के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !