COVID -19UTTARAKHAND
हाईकोर्ट हुआ राज्य के क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली पर गर्म

सरकार को निर्देश कि व्यवस्थाओं के लिए ग्राम प्रधानों को दे बजट
भनक लगते ही सरकार ने जारी किये क्वारंटीन सेंटरों में सुधार के लिए 49 करोड़ रुपये
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटीन सेंटरों के रखरखाव, सैनिटाइजेशन और अन्य सुविधाओं के लिए जारी किए 49 करोड़ रुपये
शासन ने यह कदम हाईकोर्ट की फटकार के बाद सक्रीय हुई उत्तराखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटीन सेंटरों के रखरखाव, सैनिटाइजेशन और अन्य सुविधाओं के लिए देर सायं 49 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है मिली जानकारी के अनुसार शासन की ओर से जारी धनराशि के तहत नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और अल्मोड़ा को तीन-तीन करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अलावा बाकी छह जिलों को दो-दो करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। कुल मिलाकर 33 करोड़ रुपये जिलाधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। जिनको ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों को दिया जायेगा। ताकि वे क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था ठीक कर सकें।
नैनीताल : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली पर मिल रही जानकारियों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए सरकार को ऐसे क्वारंटीन सेंटरों की साफ सफाई की अव्यवस्था और साफ़ सुथरा भोजन की व्यवस्था न होने पर फटकार लगाई है। वहीँ दूसरी तरफ हाई कोर्ट के निर्देश की भनक लगते ही प्रदेश सरकार ने क्वारंटीन सेंटरों में सुधार के लिए 49 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रिपोर्ट का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट नैनीताल के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया एवं न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह चार मई 2020 के शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारियों के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों को क्वारंटीन सेंटरों में व्यवस्था करने को पर्याप्त राशि उपलब्ध कराएं।
वहीं हाईकोर्ट ने राज्य में बनाये गये क्वारंटीन सेंटरों स्थिति सुधार कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी राज्य सरकार को दिए हैं। हाई कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रिपोर्ट की एक प्रति प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को उपलब्ध करा करते हुए उन्हें आदेश दिया है कि रिपोर्ट में अंकित कमियों को सुधारते हुए क्वारंटीन सेंटरों की प्रगति आख्या दो सप्ताह बाद हाई कोर्ट में पेश करें।