UTTARAKHAND

गाड़ियों के लिए मनपसंद नंबर चाहिए तो चुकाने होंगे लाखों रूपये

  • वीआइपी नंबरों की कीमत में आया उछाल

  • वीआईपी नंबर खरीदना हुआ अब महंगा

  • 0001 और 0786 नंबर की बोली एक लाख रुपये से होगी शुरू 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून: बीती 13 अगस्त को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वीआइपी नंबरों की ऑनलाइन बोली के दाम बढ़ाने को मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड में वाहनों के वीआईपी नंबर लेने महंगे हो गए हैं। इसके लिए अब नियमावली में संशोधन कर दिया गया है।

नए नियम के तहत अब 0001 और 0786 नंबरों के लिए शुरुआती बोली एक लाख रुपये से होगी। इसके अलावा सिंगल डिजिट नंबर यानी 0002 से लेकर 0009 की बोली 25 हजार और शेष अधिसूचित वीआइपी नंबरों की बोली 10 हजार रुपये से शुरू होगी।

परिवहन सचिव शैलेश बगोली द्वारा उत्तराखंड मोटर यान (संशोधन) नियमावली के संबंध में जारी अधिसूचना में वीआइपी नंबरों की संशोधित दरें जारी की गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999 नंबर के लिए बोली की शुरुआत 25 हजार रुपये से की जाएगी। शेष वीआइपी नंबरों के लिए बोली की शुरूआत 10 हजार रुपये से की जाएगी।

वहीं नियमावली में किए गए एक अन्य संशोधन के अनुसार अब वाहनों के नए मॉडल को भौतिक सत्यापन के लिए परिवहन मुख्यालय ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विशेष परिस्थिति को छोड़ इनका सीधा रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। संबंधित कंपनी और विक्रेता को इसके लिए दो हजार से दस हजार रुपये तक का शुल्क देना होगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »