पत्नी को अवैध संबंधों के शक में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
देहरादून : औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में हत्या की दिलदहलाने वाले घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी को बुरी तरह काट डाला। पुलिस के अनुसार उसको सूचना मिली कि 40 वर्षीय महिला की कुल्हाड़ी से मुंह पर वार कर हत्या कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार सेलाकुई थानाक्षेत्र के अंतर्गत रामपुर में मानसिक अस्पताल के पास एक श्रमिक ने अवैध संबंधों के शक में कुल्हाड़ी से बुरी तरह काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी श्रमिक आरके राजकुमार ग्राम पीना जिला बिजनौर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक हत्या पति के द्वारा करना बताई जा रही है। महिला की पहचान श्रीमती सुमन लता पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम फीना थाना शिवाला कला बिजनौर के रूप में हुई है।
आरोपी ने पत्नी सुमनलता (42 वर्ष) के चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पति घटना के बाद से ही मौके से फरार है।