NATIONAL

विश्व विकलांगता  दिवस” को “विश्व दिव्यांगजन दिवस” घोषित करे संयुक्त राष्ट्र : इंद्रेश कुमार

  • विश्व विकलांगता  दिवस  का नाम संशोधित करने का भेजा प्रस्ताव

नयी दिल्ली : आरएसएस के  इंद्रेश कुमार ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की हैं कि  विश्व विकलांगता दिवस को विश्व दिव्यांगजन दिवस (3 दिसंबर) बदलने से लोग एक दूसरे के प्रति अधिक जागरूक बनेगे एवं विकलांगता से प्रभावित लोगों को बेहतर समझेंगे । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1992 के बाद 3rd दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मानाने का निर्णय लिया और तब से यह दिवस विकलांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में जाना एवं मनाया जाता है । यह दुनिया के विभिन्न देश में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए और उन में विश्वास जगाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा भारत में दिव्यांगजन की बहुत आबादी है। भारत सरकार ने इनमें विश्वास डालने के लिए कई कदम उठाए हैं । सरकार की कोशिश हैं की इन्हे ईमानदारी, गर्व  और हीन भावना से ऊपर उठ कर एक आदरपूर्ण जीवन जीने का मौका मिले । हाल ही में “विकलांगता अधिनियम 2016 ” को संसद द्वारा पारित किया गया हैं और 7 से बढ़ कर अब21 विकलांगता इस अधिनियम के तहत निर्धारित की गयी हैं।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने  ‘मन की बात “(एक रेडियो संवाद -भारत के नागरिकों के साथ) में यह मुद्दा छुआ और यह जो शब्दों का जाल जिस में कभी हम इनको विकलांग , कभी हैंडीकैप्ड, कभी स्पेशल इत्यादि बोलते आ रहे है – इसको सुचारु करने के लिए एवं इन सब के लिए प्रेम भाव एवं आदर बढ़ाने के लिए  सोचा । माननीय प्रधान मंत्री जी ने कहाँ की इन व्यक्तियों में अद्वितीय ताकत और क्षमता है और इन व्यक्तियों की इस श्रेणी के नामकरण पर अपने भावनात्मक भावनाओं को साझा किया है । यह लोग प्रभु के आशीर्वाद और भगवान की शक्ति की असीम प्रेरणा है जिस से हम इन्हे ‘परमेश्वर के लोग’ या फिर “दिव्यांगजन” कह सकते हैं – विकलांग शब्द की जगह।

श्री इन्द्रेश कुमार जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय नेता हैं । उन्होंने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय से अपील की है की ‘विश्व विकलांगता दिवस’ को ‘विश्व दिव्यांगजन दिवस’ घोषित कर देना चाहिए । 3 दिसंबर 2017 – विश्व विकलांगता दिवस की पूर्व संध्या पर; विभिन गैर-सरकारी संगठनों के कई सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ और लगभग 2000 से अधिक ज्ञापन पत्र के साथ कई गैर सरकारी संगठन , विशेष शिक्षकों, दिव्यांगजन के माता-पिता, संयुक्त राष्ट्र दफ्तर में श्री मुकेश गुप्ता, विज़न दिव्यांग फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत किया गया और गुहार लगाई गयी की हर वर्ष 3 दिसंबर को दुनिया भर में विश्व विकलांगता दिवस के बजाय विश्व दिव्यांगजन दिवस सम्भोदित किया जाए ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »