तेज़ रफ़्तार जीप ने राखी बाँधने जा रही बहन की छीन ली खुशियां !
DEHRADUN : चिन्यालीसौड़ -चम्बा मोटर मार्ग पर बैलगांव के पास एक तेज़ रफ़्तार जीप हादसे ने रक्षाबंधन से पहले ही अपने भाई को राखी बाँधने जा रही बहन की सारी खुशियां छीन ली। चिन्यालीसौड़ की लीला देवी अपने भाई जसपाल सिंह पुंडीर को राखी बांधने चंबा बड़ा स्यूटा जा रही थी। वह शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे टैक्सी में सवार हुई, लेकिन चंबा पहुंचने से पहले ही कमांद से आगे बैलगांव के पास हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। स्यूटा के प्रधान राजेंद्र भंडारी ने बताया कि लीला देवी हर वर्ष अपने भाई को राखी बांधने आती थी, लेकिन इस बार उनकी भाई को राखी बांधने की हसरत पूरी नहीं हो पाई है। उनके निधन पर गांव के लोगों ने गहरा दुख जताया है।
बता दें कि, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चिन्यालीसौड़ से चंबा जा रही एक मैक्स बैलगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक व एक महिला की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा और जिला चिकित्सालय बौराड़ी में भर्ती कराया गया है। पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। चिन्यालीसौड़ से चंबा जा रही एक मैक्स करीब साढ़े 11 बजे बैलगांव के पास अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मैक्स चालक राम सिंह राणा (53) पुत्र कमल सिंह ग्राम नागराजाधार भैली चिन्यालीसौड़ और लीला देवी (40) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी चिन्यालीसौड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना का पता चलते ही लोगों ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को खाई से निकाल कर चार लोगों को प्राइवेट वाहनों से जिला चिकित्सालय बौराड़ी में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य घायलों को खाई से निकालकर 108 सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया। इनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है, जबकि पांच घायलों का बौराड़ी चिकित्सालय में ही उपचार किया जा रहा है।
ऋषिकेश एम्स रेफर घायलों के बारे में डा. यतेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल संध्या (20) पुत्री भूपेंद्र प्रसाद ग्राम जोगथ चिन्यालीसौड़, सत्येश्वरी (75) पत्नी राम बिहारी निवासी जोगथ चिन्यालीसौड़, प्रहलाद (7) पुत्र विनोद भैंसकोटी कमांद, अंजली (24) पत्नी प्यार सिंह कमांद थौलधार, विजेंद्र निवासी जगदीशपुर हरिद्वार ऋषिकेश को टिहरी से एम्स रेफर कर लाया गया है ।
वहीँ सुलोचना देवी पत्नी विनोद सकलानी ग्राम भैंसकोटी कमांद थौलधार, सतीश (35) पुत्र राजकुमार निवासी बख्तापुर मुजफ्फरनगर, शीला देवी (38) पत्नी कृष्णचंद रमोला चिन्यालीसौड़, अनीता पडियार (24) पत्नी केदार सिंह पडियार चिन्यालीसौड़ और तुलसी (36) पत्नी मदनलाल निवासी भैंसकोटी कमांद का जिला चिकित्सालय बौराड़ी में भर्ती किया गया है ।