CAPITAL

विज्ञान और संस्कृति में उत्तराखंड सदैव से देश में रहा अग्रणीय : डॉ. डोभाल

  • सनातन धर्म भजन प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। सनातम धर्म धर्मार्थ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज गीता भवन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित, वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आई आर डी टी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, प्रतियोगिया तीन चरण में आयोजित की गई जिसमे 400 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था, दो सप्ताह तक चली इस प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। 
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विभिन्न तीन आयु वर्ग के कुल 15 प्रतिभागियों ने भजन की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभा में श्रोताओं के बीच भक्ति की गंगा बहा दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक आयु वर्ग से  तीन-तीन विजेताओं को चुना गया। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रस्तुत करना था।
श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन के प्रधान राकेश ओबेरॉय ने कहा कि भजन गायन साधु संतों की पुरानी परंपरा का हिस्सा है जिसे हम हमारी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचना है, भजन गायन से युवा कलाकारों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। भजन प्रतियोगिता का संचालन इंदु दत्ता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने सभा के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
तीनो आयु वर्गो के विजेताओं ने मुख्य अतिथि के समक्ष अपनी प्रस्तुति दी। डॉ राजेन्द्र डोभाल ने सभी विजेताओ को पुरस्कृत कर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म गीता भवन द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय है, विज्ञान और संस्कृति में उत्तराखंड सदैव से देश में  अग्रणी रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे प्रदेश में युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो । भजन प्रतियोगीता द्वारा प्रदेश के युवा कलाकारों के लिए आयोजित यह मंच उनके सुनहरे भविष्य के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा।
डॉ डोभाल ने विजेताओ की प्रस्तुति विज्ञान धाम में भी करवाने की इच्छा जताई। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में आये मुख्य नगर शिक्षा अधिकारी एस पी जोशी ने कहा कि भजन प्रतियोगिता बहुत ही अभिनव प्रयास है शिक्षा मे नैतिक पाठ के इस तरह के आयोजन से बच्चो में व्यक्तित्व का विकास होता है। प्रतियोगिता के समापन पर श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या धर्मी मिश्रा ने सभी प्रतियोगियों का धन्यवाद दिया।
प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम स्थान अवनी गुप्ता, द्वितीय स्थान माही सिंह एवं तृतीय स्थान निष्ठा पांडेय ने प्राप्त किया। ग्रुप बी में प्रथम स्थान अभिनव सिंह, द्वितीय स्थान हरि प्रकाश एवं तृतीय साथ  यांचन तमांग ने प्राप्त किया। ग्रुप सी में प्रथम स्थान परमजीत कौर , द्वितीय स्थान अविनाश एवं तृतीय स्थान मधुरिमा ने प्राप्त किया। भजन गायन प्रतियोगिता में सीमा रस्तोगी, मोना कॉल एवं अनिता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में श्री सनातन धर्म गीता भवन की ओर से राकेश ओबेरॉय, अशोक विंडलास, राजीव बेरी, विपिन नागलिया, अमरीश ओबेरॉय,  गुलशन खुराना, यशवंत दत्ता, अश्वनी गोयल, राजू पुरी, जितेन्द कपूर उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »