CHAMOLI

अंतिम गांव नीती में भी बनते हैं अमरनाथ की तरह बर्फानी बाबा

  • स्थानीय लोगों के साथ सेना के जवान ही करते है पूजा अर्चना 

जोशीमठ , (चमोली): अमरनाथ की भांति देवभूमि उत्तराखंड के नीति घाटी की एक गुफा में भी बाबा बर्फानी हर साल विराजमान होते रहे हैं। इस बार भी यहाँ बाबा बर्फानी का शिव लिंग  पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद पूर्ण आकर ले चुका है और स्थानीय लोगों के साथ ही सेना व भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान गुफा में पूजा अर्चना कर रहे हैं।

चमोली जिले में जोशीमठ से 100 किलोमीटर दूर भारत-चीन सीमा पर स्थित अंतिम गांव है नीती। नीती से दो किलोमीटर दूर नीती महादेव मंदिर है। स्थानीय लोगों में इस मंदिर की बहुत मान्यता है।शीतकाल के दौरान मंदिर के पास ही एक गुफा में बर्फ का शिवलिंग आकार लेता है। गुफा में शिवलिंग पर पहाड़ी से लगातार जलधारा गिरती रहती है।

अप्रैल से लेकर बरसात शुरू होने तक स्थानीय लोग मंदिर और गुफा में पूजा-अर्चना करते रहते हैं। शीतकाल शुरू होने पर नीती के ज्यादातर ग्रामीण जोशीमठ आ जाते हैं और ग्रीष्म काल में ही गांव लौटते हैं। सर्दियों में यहां सेना के जवानों अलावा सीमित संख्या में ग्रामीण रहते हैं।

नीती के पूर्व प्रधान खीम सिंह खाती बताते हैं कि यदि बर्फबारी ठीक हो तो शिवलिंग की ऊंचाई तकरीबन पांच फुट तक हो जाती है। वह बताते हैं कि बर्फ का शिवलिंग अप्रैल तक रहता है। वह कहते हैं कि यदि सरकार अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर यहां भी यात्रा संचालित करे तो क्षेत्र का भी विकास होगा।

दरअसल, सुरक्षा की दृष्टि संवेदनशील होने के कारण यहां यात्रा के संचालन में कई तरह की दिक्कतें हैं। बाहरी लोगों को इनर लाइन (सेना द्वारा तय सीमा) से आगे जाने की अनुमति नहीं है। स्थानीय निवासी और पूर्व विधायक केदार सिंह फोनिया भी क्षेत्र के विकास के लिए यहां यात्रा शुरू करने की वकालत करते हैं, लेकिन वह भी मानते हैं कि सीमांत इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए ही कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए। हालांकि वह जोर देते है कि इस स्थान को तीर्थाटन के मानचित्र पर लाने की जरूरत है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »