You Tube हेमा करासी के ”बगछट मन” ने मचायी धूम

- जागर शैली में गीत गाने वाली हेमा नेगी करासी का यह गीत है जरा हटकर
- लोकप्रिय अभिनय कलाकार संजय सिलोडी और आदिति उनियाल का है मनमोहक अभिनय
देवभूमि मीडिया मनोरंजन डेस्क
देहरादून : अभी कुछ ही दिन पहले हेमा करासी नेगी के रिलीज हुए नए गीत एल्बम ”बगछट मन” वीडियो ने यूटुब पर मचा दी है। एक एल्बम ने को यू -ट्यूब पर मात्र एक ही महीने में ही तीन लाख से अधिक लोगों ने पसंद ही नहीं किया बल्कि डाउनलोड भी किया है।
”बगछट मन ” के गीतों को ”गिर गेंन्दुआ ” से फेम में आयी उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने स्वर दिया है और उनके साथ इस गीत में साथी गायक के रूप में रामेश्वर गेरोला की शानदार आवाज ने गाने में चार चाँद लगा दिए। संगीत की इस धमाकेदार जोड़ी ने उत्तराखंड के इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया है। यह उत्तराखंड की शायद पहली जोड़ी होगी जिसको लोक गायन के क्षेत्र में श्रोता बहुत ही पसंद कर रहे हैं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि अभी तक जागर शैली में गीत गाने वाली हेमा नेगी करासी का यह गीत जरा हटकर है जिसे युवा पीढ़ी के लिए एक नये अंदाज में हेमा ने अपने मधुर स्वरों से सजाकर गाया है।
”बगछट मन ” के गीतों को को सुप्रसिद्ध लोग गायिका हेमा नेगी करासी ने लिखा है और रामेश्वर गेरोला ने अपनी सुन्दर आवाज से इस गीत को संगीत से सजाया है। इस वीडियो में उत्तराखंड के लोकप्रिय अभिनय कलाकार संजय सिलोडी और आदिति उनियाल ने अभिनय किया है। तकनीकी तौर पर कुशल कैमरामैन अमित शर्मा ने इस एल्बम की वीडियो ग्राफी की है। इस गीत की शूटिंग उत्तराखंड के स्विट्ज़रलैंड के नाम से उत्तरकाशी जिले के विख्यात कस्बे हर्षिल की सुरम्य वादियों में हुई हैं जहाँ सबसे पहले ”राम तेरी गंगा मैली ” जैसी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्षतिज पर घूम मचाने वाली हिंदी फिल्म की शूटिंग हुई थी।