Uttar Pradesh

लखनऊ के बख्शी का तालाब में स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्शन्स द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

लखनऊ के बख्शी का तालाब में स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्शन्स द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आपको बताते चलें की हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्शन्स हर साल समय-समय पर स्वास्थ शिविर का आयोजन करता रहता है। डॉ एस सागर, डॉ बी एस नेगी, डॉ अनन्या रावत, डॉ नरेंद्र सिंह बाफिला, डॉ प्रियंका भट्ट की निगरानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

 

स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्शन्स के बच्चों ने 5 किलोमीटर की एक प्रभात रैली निकाली, इस रैली के माध्यम से क्षेत्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया, इतना ही नहीं हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्शन्स मैं चल रहे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मैं सपरिवार आने का निमंत्रण भी दिया गया।

 

हिमालयन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्शन्स के चेयरमैन डॉ दिलीप सिंह बाफिला ने सबसे पहले इंस्टीट्शन्स के बच्चों को स्वास्थ्य शिविर में बुलाकर उनकी जांच कराई गई। धीरे-धीरे स्वास्थ शिविर में लंबी लाइन लगती चली गई हजारों की संख्या में लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

Related Articles

Back to top button
Translate »