ELECTION
हरीश रावत ने खुद की लंका जला डाली थीः कोश्यारी

- नैनीताल लोकसभा सीट पर वाक् युद्ध
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस नेता हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद को हनुमान और वानर कहने लगे हैं। कहा हरीश रावत ने खुद की लंका जला डाली थी। चुनाव के बाद गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में बनाए गए उनके बंदरबाड़े में हम उन्हें डाल देंगे।
कोश्यारी ने हाल में रावत को एकुल्या बांदर (अकेला वानर) की संज्ञा दी थी। इस पर रावत ने भी लंका जला डालने की बात कहकर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही कोश्यारी को भीगा घुगता (फाख्ता पक्षी) करार दिया था। इस वाकयुद्ध में बुधवार को कोश्यारी ने और हवा दे दी।
बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने एक सवाल पर कहा कि हरीश रावत ने जो बयान दिया है, उसके लिए उनका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हरीश रावत अब खुद को हनुमान व वानर स्वीकारने लगे हैं। हरीश रावत रूपी हनुमान ने खुद की लंका जला डाली थी, हनुमान ने तो दूसरे की लंका जलाई थी।
पहले सतपाल गए, यशपाल गए और फिर बहुगुणा चले गए। जब इतने लोग चले गए तो हरीश ने खुद की लंका जला डाली थी। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर में अफस्पा व धारा-370 को लेकर किए गए वायदे पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि अफस्पा हटा देने की बात कहना देशद्रोह से कम नहीं है।
पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने अफस्पा पर विचार करने की बात कही थी, हटाने की नहीं। उन्होंने कांग्रेस के मिनिमम गारंटीड इनकम के नारे को भी ढपोरशंखी करार दिया।