CRIME

थाने में दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी को जड़ा थप्पड़

  • प्रेमनगर थाने के भीतर मारपीट का मामला

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून: हॉस्टल चलाने के विवाद में मंगलवार देर रात प्रेमनगर थाने में पुलिस इंस्पेक्टर की मौजूदगी में दो पक्षों में कहासुनी हो गई। एक पक्ष की ओर से आए दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त एसीपी ने आरोप लगाया कि विरोधी पक्ष के एक व्यक्ति ने उन्हें थाने में थप्पड़ जड़ दिया और पीटा भी। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,एसपी सिटी से मुलाकात करवाने के बहाने प्रेमनगर थाना इंचार्ज ने जानबूझकर एक पक्ष का पक्षकार बनकर थाने के भीतर इस तरह  के विवाद को जन्म दिया है क्योंकि एक पक्ष थानेदार का व्यवसायिक सहयोगी है।  दिल्ली पुलिस से एसीपी पद से सेवानिवृत्त राजेंद्र प्रसाद त्यागी का प्रेमनगर के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है। दोनों ही प्रेमनगर में हॉस्टल चलाते हैं। मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए थाने बुलाया था। देर रात थाने से बातचीत कर निकलने के तुरंत बाद ही दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

राजेंद्र प्रसाद त्यागी का आरोप है कि उन्हें थाने में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने कई थप्पड़ मारे और पीटा भी। उनका आरोप है एसओ से शिकायत करने के बाद भी प्रेमनगर थाना इंचार्ज ने कोई  कार्रवाई नहीं की। इसकी शिकायत लेकर वह बुधवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे।

उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र और मेडिकल रिपोर्ट सौंपी। एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत का कहना है कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। मारपीट थाने के बाहर हुई है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है।

Related Articles

Back to top button
Translate »