HARIDWAR
इस बार साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कांवडिये आये हरिद्वार

हरिद्वार जिला प्रशासन ने ली चैन की सांस
डीएम और एसएसपी ने किया सबका धन्यवाद
एसएसपी खंडूरी को खुद ही उतरना पड़ा था सड़कों पर



हरिद्वार : कांवड़ मेला संपन्न हो जाने पर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पुलिस प्रशासन के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज तक लगभग साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा शिवभक्त जल भरकर अपने -अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए हैं। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न करवाना हरिद्वार पुलिस और जिला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था वहीं इस बार कांवडियों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने को वर्षा और धूप की परवाह किये बिना हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को खुद ही सड़कों पर उतरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें कही बार भीड़ से भी रूबरू होना पड़ा।
बीती 17 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा सोमवार को संपन्न हो गयी लेकिन यह कांवड यात्रा इस बार श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बना कर संपन्न हो गई। हरिद्वार से कई लाख कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य की तरफ जा चुके हैं। मंगलवार को शिवरात्रि के दिन शिवालयों में जलाभिषेक होगा।
बीते दिन सोमवार को मुख्य रूप से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार के श्रद्धालुओं ने कांवड़ उठाई। इतना ही नहीं डाक कांवड़ के चलते दिनभर हरिद्वार की सड़कें पूरी तरह कांवड़ियों से पैक थी।
कावड यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक डीजीपी अनिल रतूड़ी, डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार देहरादून से ही जिलाधिकारी और एसएसपी खंडूरी से मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। वहीं आई.जी. अजय रौतेला, जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, नोडल अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय पूरी स्थिति को नियंत्रित करने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।
सोमवार को कई बार चंडी घाट चौक, हरकी पौड़ी के पास और शंकराचार्य चौक व प्रेम नगर पुल के पास कांवड़ियों और पुलिस के बीच तीखी झड़पें भी हुई लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता से कोई बड़ी घटना नहीं हो पायी, जबकि कई उदंडी कांवड़िये माहौल बिगाड़ने की फिराक में थी लेकिन पुलिस की सुझबुझ से वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए। वहीं ऐसे उपद्रवियों पर पुलिस ने कई जगह लाठियां फटकार कर दौड़ा दिया।
यात्रा संपन्न हो जाने पर जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों का यात्रा सकुशल संपन्न करवाने में दिए गये सहयोग पर आभार जताया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.