UttarakhandUTTARAKHAND

हल्द्वानी एसडीएम पर मारपीट और अभद्रता का आरोप

हल्द्वानी एसडीएम पर मारपीट और अभद्रता का आरोप

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता/लालकुआं: लालकुआं पहुंचे बंगली एकता मंच के संस्थापक एवं भारतीय किसान यूनियन के सदस्य सुब्रत विश्वास ने हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार पर उनके साथ मारपीट करने तथा बंगाली समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से एसडीएम मनीष कुमार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है। अगर एसडीएम मनीष कुमार पर कार्रवाई नहीं की गई तो बांगली समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यहां लालकुआं पहुंचे बंगली एकता मंच के संस्थापक सुब्रत विश्वास ने कहा कि बीती 26 मई को नगीना कालोनी में एसडीएम मनीष कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण के नाम बंगाली समाज के लोगों बेघर किया जा रहा था तथा लोगों के बर्षो पुराने घरों को तोड़ा जा रहा था इस दौरान वह पहले से मौजूद थे तथा अपने रिश्तेदारों के टूटे घरों से समान निकालने लगे तभी वह मौजूद एसडीएम मनीष कुमार उनके पास पहुंचे और उन्हें गाली गलौज करने लगे।

इस दौरान वह मौजूद महिलाओं ने एसडीएम ने गाली गलौज ना करने को कहा तो एसडीएम ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी गाली गलौज देनी शुरू कर दी। जिसके बाद एसडीएम ने जमकर महिलाओं से अभद्रता की तथा उन्हें बंगलादेशी बताते हुए उन्हें मारना पीटना शुरू दिया इसी बीच एसडीएम ने उनकी आंख में घूसा मार दिया जिसमें उनकी आंख में गम्भीर चोट आई है।

उन्होंने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम के कहने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर हल्द्वानी भेज दिया जहां पूरे दिन उन्हें बिठाया रखा जिसके बाद देर शाम एसडीएम ने उन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया।

उन्होंने कहा कि रिहा होने के बाद वह अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अपना इलाज करवाया। उन्होंने कहा कि उनकी आंख में गम्भीर चोटें आई हैं जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि एसडीएम द्वारा अपने पद रहकर जिस तरह से लोगों को पीटा जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि उनके साथ हुई मारपीट को लेकर बंगाली समाज में भारी आक्रोश है। पूरे देश में एसडीएम पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे हैं उन्होंने राज्य सरकार से एसडीएम के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कि है।

Related Articles

Back to top button
Translate »