UTTARAKHANDUttarakhand

दिल्ली में हुई साक्षी हत्याकांड को लेकर हल्द्वानी में आक्रोश

रिपोर्टर गौरव गुप्ता/हल्द्वानी – दिल्ली में साक्षी हत्याकांड को लेकर जहां पूरे भारत में जगह-जगह विरोध हो रहे हैं हल्द्वानी में भी आज ब्राम्हण महासभा एवं अन्य संगठनों ने मिलकर साक्षी के हत्यारे को फांसी की मांग को लेकर साहिल का पुतला फूंका और एक जुलूस के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी कोई ज्ञापन भेजा जिसमें साक्षी के हत्यारे साहिल को जल्द से जल्द फांसी की सजा को लेकर मांग की गई। हम आपको बता दें कि दिल्ली के अंदर 16 वर्ष की साक्षी के साथ साहिल नामक युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी!

लोकसभा 2024 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आह्वान

इसके बाद पूरे भारत में आक्रोश हो गया वही आज हल्द्वानी में ब्राह्मण महासभा एवं अन्य संगठनों के लोगों ने भी साहिल का पुतला फूंका और केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की तो वहीं तमाम सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने कहा कि आज दिल्ली जैसे राज्य में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है दिल्ली सरकार पूरी तरह से फ्री नजर आ रही है। इससे साफ होता है कि आज भारत वर्ष के अंदर महिलाएं और बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए ऐसे अपराधियों को सरकार के द्वारा न्यायालय के द्वारा जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए ताकि कोई अन्य व्यक्ति भी इस तरह की हरकत ना करें

Related Articles

Back to top button
Translate »