हल्द्वानी: पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, इस वजह से हुआ था विवाद
Haldwani: Police filed an FIR against 700 people, because of this there was a dispute
हल्द्वानी : बता दें की कुछ दिन पहले हल्द्वानी में सम्रदायिक तनाव बढ़ गया था जिसका कारण नमाजियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ‘वुजू’ करना था। इसी वजह से दो गुटों में लड़ाई हो गई और क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ गया था। जिसके बाद पुलिस ने 700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गई।
गाजियाबाद से मिली दुगडडा से लापता हुई छात्रा
हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में सोमवार की शाम को दो समुदायों के बीच तनाव तब भड़का जब हिंदु संगठनों के कुछ लोगों ने आवास विकास कालोनी में चल रही मुस्लिम धार्मिक गतिविधियों पर आपत्ति जताई। नमाज अधिवक्ता जफर सिद्दीकी के घर पर पढ़ी जा रही थी, लेकिन नमाज पढ़ने से पहले ‘वुजू’ के लिए नमाजियों द्वारा समीप ही स्थित एक सार्वजनिक भूखंड का इस्तेमाल किया जा रहा था और इसी को लेकर कुछ लोगों ने ऐतराज जताया।
दरअसल, नमाज पढ़ने से पहले हाथ-पैर और मुंह धोया जाता है जिसे वुजू कहा जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि एक हिंदु संगठन के कुछ सदस्यों के क्षेत्र में एकत्रित होने तथा उनके द्वारा इमाम शाहिद हुसैन को थप्पड़ मारे जाने से तनाव और बढ गया।
हुसैन ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद, सिद्दीकी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद भोटियापड़ाव पुलिस थाने के थानाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे लेकिन जब छान बिन की तो पाया कि सिद्दीकी का मकान अवैध निर्माण है जिसके बाद उन्होंने उसे सील कर दिया। उन्होंने बताया कि संघर्षरत दोनों गुटों को पुलिस थाने लाया गया।
Big News: उत्तराखंड की किताबों से भी हटा मुगलों का इतिहास, सियासत गरमाई
पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘हमने 700-800 लोगों के खिलाफ बलवा तथा हिंसा में शामिल होने के लिए समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।’’ इससे पहले, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उक्त खाली भूखंड का उपयोग अनधिकृत धार्मिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक जगह पर अशांति उत्पन्न हो रही है।